रुड़की के कृष्णा नगर से लापता सूरज नाम के युवक पुलिस ने 3 घंटे बाद ढूंढ निकाला……

कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के कृष्णा नगर से लापता सूरज नाम के युवक की रामनगर चौकी में एप्लीकेशन आने के बाद पुलिस ने उसको ढूंढना शुरू कर दिया और लगभग 3 घंटे की मेहनत के बाद ही वह युवक मिल गया पुलिस को किसी ने सूचना दी की कोई दिमागी परेशान युवक पनियाला रोड पर लगभग 2 घंटे से खड़ा हुआ है जिसकी सूचना के बाद चेतक पर मौजूद मुकेश जोशी और शिव चरण सिंह मौके पर पहुंचे जहां देखा गया कि एक युवक वहां खड़ा हुआ था जिसके बाद युवक के परिजनों को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवक भाई ललित ने पहचान की और बताया की वह उसका भाई है दिमागी टेंशन में वह रहता है और पता नहीं कैसे वह आज इस रास्ते पर आ पहुंचा लगभग 3 घंटे बाद ही पुलिस ने युवक को ढूंढ कर उसके भाई के सुपुर्द कर दिया और बताया की 3 घंटे पहले सूरज नाम के युवक की एप्लीकेशन चौकी में आई थी जिसमें बताया गया था कि वह घर से लापता हो गया है उसके बाद पुलिस को किसी ने सूचना दी जिसके बाद चेतक ने पनियाला रोड से युवक को बरामद कर उसके घर वालों को सुपुर्द कर दिया।