दरगाह खोलने के संबंध में वार्तालाप जारी, अभी नहीं आया है कोई आदेश…….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए कई संस्थानों के साथ साथ धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था। लेकिन अनलॉक 2 में केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को धार्मिक स्थल खोलने के संबंध में खुद हस्तक्षेप करने के लिए कहा गया है। कि धार्मिक स्थल खोलने के संबंध में सरकारे खुद फैसला लें। वही दरगाह साबिर ए पाक के कपाट खोलने के संबंध में उच्च अधिकारियों के साथ वार्तालाप जारी है।
वक़्फ़ बोर्ड सीईओ अहमद इकबाल ने बताया कि अभी दरग़ाह खोलने की कोई योजना नही है। दरग़ाह खोलने सम्बंध में जिलाधिकारी हरिद्वार , वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष से वार्ता चल रही है कि दरग़ाह में किस प्रकार की व्यवस्था की जाए।और किस तरह से योजना बनाई जाए।जिलाधिकारी और वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष से वार्ता के बाद अग्रिम निर्णय लिया जाएगा।
“कल से आस्था होगी अनलॉक विश्व प्रसिद्ध दरगाह सहित मस्जिद खोलने का आदेश”* खबर चलाने के लिए हमें खेद है।