April 19, 2025

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने लंगर खाने का किया औपचारिक निरीक्षण…..

0
IMG-20200617-WA0023

 

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

पिरान कलियर पहुंची जेएम नमामि बंसल ने लंगर खाने का निरीक्षण किया। इस दौरान जेएम ने लंगरखाने में साफ- सफाई रखने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश लंगर इंचार्ज को दिए। जेएम रुड़की नमामि बंसल ने लॉकडाउन के चलते हुए लंगर के मेनू में हरी सब्जियों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

जिससे की जरुरतमंदों लोगों को स्वादिष्ट भोजन परोसा जाए।जिस पर बुधवार को जेएम कलियर दरगाह के लंगरखाने में पहुंची। उसके बाद लंगरखाने में बनने वाले खाने का निरीक्षण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लंगर में बनने वाले खाने की जानकारी ली और लंगर इंचार्ज को मेनू में हरी सब्जियों को शामिल करने के लिए के निर्देश दिए हैं। सुपरवाइजर को लंगर में एक समय रोटी बनाने सहित अच्छी क्वालिटी का खाना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि लंगरखाने में साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाए। जेएम नमामि बंसल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लंगर बहुत महत्वपूर्ण है। जिससे लोगों को खाना मिल सके। लंगर में बनने वाले खाने में हरी सब्जियों को शामिल किया गया है। लंगर इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं। कि खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। लंगर इंचार्ज को सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके पर दरगाह मैनेजर परवेज़ आलम, लंगर इंचार्ज राव सिकन्दर हुसैन, दरगाह खादिम सलीम सलमानी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!