सलीम बाबा ने एक माह की सैलरी गरीब जनता में की खर्च…….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
भारत में कोरोना संक्रमण के लाखो की संख्या में केस सामने आ चुके हैं। कोरोना से पूरा देश जंग लड़ रहा है। इसी बीच पिरान कलियर निवासी सलीम बाबा अपने वायदा पर कायम रहे। दो माह पूर्व सलीम बाबा ने कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक सहयोग देने का ऐलान किया था। जिसमें उनके द्वारा अपनी एक माह की सैलरी वार्ड न० 6 के सभासद गुलफाम साबरी को गरीब जनता व जरुरतमंद लोगों को अवश्य सामान मुहैया कराने के लिए खर्च कराने के लिए देने का वायदा किया था। सलीम बाबा द्वारा अपनी एक माह की सैलरी वार्ड नंबर 6 के सभासद गुलफाम साबरी को नगदी के रूप में दे दी है। आपको बता दें कि सलीम बाबा दरगाह कर्मचारी में वरिष्ठ कर्मचारी हैं। सलीम बाबा द्वारा लगातार लम्बे समय से दरगाह में सेवा देता आए हैं। और
लगातार गरीब लोगों की सेवा के लिए आगे खड़े रहते हैं। सलीम बाबा का कहना है कि कोविड 19 के चलते हुए गरीब लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेरे द्वारा कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक सहयोग देने का ऐलान किया था। जिसको आज पूर्ण की गया है। मेरे द्वारा एक माह की सैलरी वार्ड नंबर 6 के सभासद गुलफाम साबरी को नगद राशि में दे दी है। जिससे गरीब लोगों पर खर्च किया जा सके।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली , गुलफाम साबरी सभासद, एडवोकेट दानिश साबरी सभासद, प्रवेज साबरी सभासद, मोइन साबरी आदि लोग मौजूद रहे।