घाड़ क्षेत्र के बुग्गावाला में भी कोरोना ने दी दस्तक,मिला एक युवक कोरोना पॉजिटिव…….

जाकिर गौड (बुग्गावाला/भगवानपुर)
घाड़ क्षेत्र के बुग्गावाला गाँव में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, गाँव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला,गांव के बारात घर में कोरनटाइन था युवक,
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट,वैश्विक कोरोना महामारी के चलते देश में लोक डाउन किया हुआ था जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था लोकडाउन के बाद जब से अनलॉक 0.1 लगा है तब से उत्तराखंड में बाहर से आने वाले प्रवासियों का आना लगातार जारी है
प्रदेश में प्रवासियों के आने के साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है
इसी के साथ आज बुग्गावाला गांव में दिल्ली से आए नीटू पुत्र बल्ली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है नीटू को पिछले 4 दिन से गांव के बारात घर में कोरनटाइन किया हुआ था जिसकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है