धनौरी पुलिस ने गांजा तस्कर को भेजा सलाखों के पीछे,बड़ी मात्रा में गांजा बरामद……

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कलियर थाना की धनौरी पुलिस चौकी व कलियर थाना प्रभारी प्रकाश सिंह पोखरियाल के नेतृत्व में धनौरी डैम के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। कि सामने से नई गंगनहर पटरी पर एक्टिवा स्कूटर आता दिखाई देने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर स्कूटर पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ लया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गये युवक ने अपना नाम रोहित उर्फ सुल्तान पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम साधुपुर जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी ललतारा पुल, हिमालयन डिपो के पास कोतवाली हरिद्वार बताया। तलाशी लेने पर आरोपी युवक के पास से 8.292 किलोग्राम गांजा व 400 रुपये की नगदी को बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी प्रकाश सिंह पोखरियाल, धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री, एचसीपी एहसान अली सैफी, कांस्टेबल श्रीकांत, सुबोध कुमार, विपेन्दर रावत, पप्पू कश्यप आदि शामिल रहे।