फंदे से लटककर सिपाही ने लगाया मौत को गले, पुलिस के आला अधिकारियों में मचा हड़कंप, जांच शुरू……

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए एक सिपाही ने फंदे से लटककर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। सिपाही उत्तरकाशी जिले में तैनात था। लेकिन कोविड 19 के चलते हुए सिपाही की तैनाती जनपद हरिद्वार के थाना पिरान कलियर में थी। जहां पर सिपाही आज फंदे से झूल गया। जिससे पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार सिपाही अमित पुत्र धर्म सिंह निवासी थाना झबरेडा कोविड-19 के चलते हुए उत्तरकाशी से जनपद हरिद्वार में थाना कलियर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था। जहां पर सिपाही अमित की ड्यूटी धनौरा गांव में कैंटोनमेंट जोन पर थी। सिपाही का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिसके चलते रविवार की सुबह सिपाही अमित का शव नाथूराम के घर में फंदे से झूलता हुआ मिला। सूचना मिलते ही कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। और पूरे मामले की आला अधिकारियों को जानकारी दी। सिपाही अमित आत्महत्या की सूचना मिलने पर हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णाराज और एसपी देहात एसके सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास पूरे मामले की जानकारी में जुट गई है। लेकिन परिजन ससुराल पक्ष वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं।
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।