April 19, 2025

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाफिज इस्हाक रह० अलैहि का मनाया गया उर्स मुबारक……

0
IMG_20200621_112536

 

बुरहान राजपूत (बहादराबाद)

देवभूमि उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में सैयदना हाफिज इस्हाक रह० अलैहि का उर्स मुबारक मनाया गया। हर साल उर्स में क्षेत्रवासियों के साथ अन्य प्रदेशों से भी जायरीन शिरकत करते थे। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते हुए उर्स में चंद लोगों ने शिरकत करके उर्स मुबारक को मनाया।

सैय्यद वाशिफ हुसैन साबरी ने बताया कि दरगाह हाफिज इसहाक का उर्स 70 सालों से लगातार मनाया जा रहा है। लेकिन इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए फातिहा खुआनी, कुल शरीफ के साथ ही उर्स की रस्म अदायगी की गई। रस्म अदायगी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। लोगों ने देश में अमन-चैन और कोरोना वायरस जैसी बिमारी से देश बहाल हो उसके लिए दुआएं मांगी गई।
रस्म अदायगी के मौके पर सैय्यद फरीद आलम ज़ैदी साबरी, सैय्यद वाशिफ हुसैन साबरी, सैय्यद शादाब हुसैन, सज्जादानशीन राव नौशाद,राव मुरसलीन,राव फरमान कारी,हाजी इरफान,राव काका,राव राजा,रिजवान पधान,अनीश प्रधान,वसलीम पधान,शायर अफजल मंगलौरी, वरिष्ठ पत्रकार रियाज कुरैशी,राव चाहत अन्य ग्रामवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!