नशा माफियाओं के बढ़ते प्रकोप से क्षेत्र की जनता चिंतित, नगरवासियो ने पिरान कलियर थानाध्यक्ष से लगाई गुहार…..

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
पिरान कलियर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर व गली मोहल्लों से लेकर दरगाह क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। नशे के सरगना के निशाने पर आज की युवा पीढ़ी और कॉलेज के बच्चे हैं। जिनके भविष्य को इन नशा माफियाओं द्वारा नशे की लत लगाकर खराब किया जा रहा है। जिसको लेकर परिजनों में भी चिंतित है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नगरवासियों ने पिरान कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल से गुहार लगाई है। नगर वासियों द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया कि आए दिनों नशे का कारोबार अपनी चरम सीमा पर है। जिससे इस कारोबार का असर खासकर युवाओं पीढी की जिंदगी बर्बाद करने पर तुला हुआ है। नशे के बढ़ते कारोबार से दरगाह की आस्था के साथ-साथ यहां के अधिकतर जनमानस पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। गली मोहल्लों में भी अक्सर इस नशे के कारोबार का जुबानी तौर पर विरोध होता रहता है। क्योंकि क्षेत्र की जनता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है। लेकिन फिर भी नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में नशे के खिलाफ काफी रोष है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नगरवासियों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। और अवैध प्रतिबंधित कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वाले खालिद साबरी, फरमान अली,शमीम, सलमान, शहजाद,नौमान आदि मौजूद रहे।