रात के अंधेरे में मजदूर के घर में लगी भीषण आग.धूं धूं कर जला घर का सामान……..

ज़ाकिर गौड़
बुग्गावाला/भगवानपुर
घाड क्षेत्र बुग्गावाला के तेलपूरा गांव में सोमवार की रात एक गरीब मजदूर के घर में भीषण आग लग गई
जिससे घर का सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया
गौरतलब है कि बुग्गावाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलपूरा गांव में दिलशाद पुत्र जिन्दा हसन का घर है जिसमें सोमवार की रात को अचानक भीषण आग लग गई जिसमें घर में रखा हुआ कीमती सामान वह ₹40000 (चालीस हजार) की नगदी भी जलकर स्वाहा हो गई
पीड़ित दिलशाद में बताया की सोमवार की रात को वह घर के बाहर आंगन में अपने बीवी बच्चों से संघ सोया था अचानक रात्रि करीब 12:00 बजे घर के अंदर से आग की लपटें आने लगी और जब उसकी आंख खुली तो घर में रखा कीमती सामान व सोने चांदी के जेवर व ₹40000 (चालीस हजार) की नगदी भी जलकर स्वाहा हो चुकी थी ।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या प्रशासन व्यक्ति की कोई सहायता करता है या नहीं