April 19, 2025

कलियर में दरगाह की चार दुकानों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेशों के बाद कराया कब्जा मुक्त……….

0
IMG-20200715-WA0047

 

पिरान कलियर संवाददाता (शमीम अहमद)

पिरान कलियर पुलिस प्रशासन ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर कब्जा हटावाकर दुकानों को ट्रेडर प्रक्रिया में भाग लेने वाले दुकानदारों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर हज हाउस मार्ग स्थित दरगाह की चार अस्थाई दुकानों से कब्जा मुक्त कराने के लिए रुड़की अपर तहसीलदार मय पुलिस फोर्स के पहुँचे। दरगाह प्रशासन की ओर से हज हाउस मार्ग पर करीब दो वर्ष पूर्व टेंडर प्रक्रिया की गई थी। जिसमें टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाले दुकानदारों के नाम ट्रेडर छोड़े गए थे। उन दुकानदारों ने दरगाह कार्यालय से पैसा जमा कर रशीद प्राप्त कर ली थी। लेकिन दरगाह प्रशासन इन दुकानों को कब्जा नहीं दिला पाया था। नगर पंचायत वक्फ बोर्ड की भूमि पर अपना हक जता रहा था। दो दिन पूर्व प्रशासनिक अधिकारी दुकान खाली कराना का एक दिन अल्टीमेट दे गए थे। कब्जाधारियों ने दुकानों से सम्बंधित कागज दिखाने के लिए रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का दरवाजा खटखटाया था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने कागजों की गहनता से जांच करके अवैध रूप से कब्जाधारियों को हटाने के लिए कहा था।

आज अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर कलियर पहुंचे। और भारी पुलिस बल के साथ चारों दुकानों को कब्जा मुक्त कराकर जिन दुकानदारों के नाम ट्रेडर छोड़े गए थे। उन्हें चारों दुकानो पर कब्जा दिला दिया गया।

अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत का कहना है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर चारों दुकानों को कब्जा मुक्त कराते हुए दुसरे पक्ष को कब्जा दिलाया गया है। दरगाह की ये दुकाने है, पूर्व में इन दुकानों को ट्रेडर प्रक्रिया के तहत छोड़ा गया था। जिनसे आज कब्जा मुक्त कराते हुए दूसरे पक्ष को कब्जा दिला दिया गया है।
इस दौरान दरगाह प्रबंधक प्रवेज़ आलम, कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला, एसआई शिवानी नेगी,एसआई गिरिश चंद, सुपरवाइजर राव सिकंदर आदि मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!