मेयर और नगर विधायक द्वारा मास्क ना पहनना वे शोसल डिस्टेंस का पालन ना करने से बढ़ सकता है कोरोना……

ब्यूरो रिपोर्ट
मेयर गौरव गोयल के भाजपा में शामिल होने पर मेन बाजार के व्यापारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा का भी व्यापारियों ने स्वागत किया। मेयर गौरव गोयल ने इस अवसर पर कहा कि वह भाजपा में रहते हुए लंबे समय तक संगठन एवं जनता की सेवा में लगे रहे।उनका प्रयास रहा कि वह राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर जनता के बीच में रहे और विगत निगम के चुनाव में नगर की जनता द्वारा उन्हें जो स्नेह और आशीर्वाद मिला।उसका बदला वह नगर की जनता की दिन-रात सेवा करके उतारेंगे और भाजपा चौकी एक राष्ट्रीय दल है तथा वह दो दशकों तक भाजपा से जुड़े रहे तो जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने पुनः भाजपा की सदस्यता हासिल की।उनका प्रयास रहेगा कि वह नगर पुत्र के रूप में और बेहतर तरीके से नगर के विकास तथा जनता के हित के लिए कार्य करें लेकिन वही एक बात वह भूल गए कि कोरोना वायरस के चलते उनका भाजपा में वापसी हुई है जबकि डॉ से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और तो ओर सीएम ओर पीएम मोदी खुद शोसल डिस्टेंस में रहने की सलाह दे रहे है लेकिन मेयर सहाब यह सब भूल गए अपने घर वापसी में कोरोना बढ़ता है तो बढ़े उन्हें तो अपना घर मे वापसी मिल गयी ऐसा ही मामला आज का फिर से आया कि शोसल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां मेयर गौरव गोयल द्वारा उड़ाई गयी जबकि कल ही वह देहरादून में भाजपा में शामिल हो के के कार्यक्रम में गए थे जहां शोसल डिस्टेंस नही देखा गया था आज उनका भव्य स्वागत में भी शोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गयी जहां पर उनके साथ नगर विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मेयर गौरव गोयल के भाजपा में शामिल होने से नगर के विकास को गति मिलेगी तथा वे और मेयर दोनों मिलकर नगर की उन्नति तथा समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।जनता के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।युवा व्यापारी सुमित चौहान ने मेयर तथा विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि नगर की जनता को ही नहीं बल्कि नगर के व्यापारियों को भी इन दोनों प्रतिनिधियों से बड़ी आशाएं हैं और हमारी आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे लेकिन जिस जनता ने इनको अकेले देख कर मेयर की कुर्शी पर बैठाया ओर गौरव गोयल ने चिल्ला चिल्ला कर बोला था कि वह कुछ भी हो जाये जितने के बाद पार्टी में नही जाएंगे तो अब रूडकी की जनता के बीच चर्चा है कि मेयर जीव गोयल ने विश्वासघात किया है अब आगे वह कोई भी चुनाव लड़ते है तो देखने वाली बात यह होगी कि रूडकी की जनता उन्हें कितना प्यार देगी।