चौथे स्तंभ की आवाज दबाने की कोशिश, पीड़ित पत्रकार ने दी तहरीर……..

संवाददाता .शमीम अहमद
बेखौफ खनन माफिया लगातार दे रहे है, पत्रकारों को धमकियां, आए दिन पत्रकारों पर हमले होते आ रहे है, जिस पर अभी तक अंकुश नहीं लग पाया है, चौथे स्तंभ को बार-बार हिलाने की कोशिश की जा रही है, पत्रकार वह होता है, जो सच्चाई के रास्ते पर चलकर लोगों के सामने सच्चाई दिखाता है, पर उस पत्रकार को क्या पता वह सच्चाई भी उसकी धमकी बन जाएगी, ऐसे ही मामला आज प्रकाश में आया है, जिसमें पत्रकार को एक खनन माफिया और उसके कुछ साथियों द्वारा ढालू वाला क्षेत्र में पत्रकार को रोक कर न्यूज़ पोर्टल पर खबर प्रकाशित करने से किलसकर मार-पीट गाली गलोच की, बेखौफ खनन माफिया ने पत्रकार को जान से मारने तथा उसके ऊपर टैक्टर चढ़ाने की धमकी दी, आपको बताते चले कि 2 दिन पूर्व न्यूज़ पोर्टल व टी०वी चैनल के पत्रकार इंतजार रजा को खनन माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसको लेकर साप्ताहिक समाचार पत्र व न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार ने समाचार प्रकाशित किया था, पत्रकार को क्या पता था कि समाचार प्रकाशित करना इतना भारी पड़ जायेगा कि खनन माफियाओं ने पत्रकार का रास्ता रोककर उसे धमकियां देनी शुरू कर दी। जैसे-तैसे पत्रकार व उसके साथी ने वहां से अपनी जान बचाई। हुआ यूं कि राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र हरिद्वार की गूंज व न्यूज़ पोर्टल में मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी के पद पर कार्यरत है, वो न्यूज़ कवर करके ऑफिस लौट रहे थे तभी रास्ते मे खड़े दबंग खनन माफिया व उसके साथियों ने पत्रकार का रास्ता रोक लिया और पत्रकार व सहयोगी को खनन माफिया द्वारा समाचार प्रकाशित करने पर धमकियां देनी शुरू कर दी। खनन माफिया ने पत्रकार को धमकी देते हुए कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो मेरे संबंध और मेरी पहुंच बहुत दूर तक है, जैसे-तैसे करके पत्रकार ने अपनी जान बचाई, ओर उन्होंने इस घटना की जानकारी प्रधान सम्पादक को दी। पत्रकार द्वारा उक्त घटना की तहरीर थानाध्यक्ष सिडकुल को दी गई।
जिसके चलते सिडकुल थाना अध्यक्ष एल०एस बुटोला ने कहा कि पत्रकार द्वारा बलकार के नाम तहरीर आई है, जिसके चलते जांच के पश्चात कार्यवाही का आश्वासन पीड़ित पत्रकार को दिया।