तेलीवाला गांव में किया गया सहायता समिति का गठन।……….

धनौरी।( शमीम अहमद)
रविवार को तेलीवाला गाँव मे कंटेनमेंट जोन की समस्याओं के लिए पुलिस ने सहायता समिति का गठन किया है। धनौरी चौकी क्षेत्र के तेलीवाला गाँव में शनिवार को एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिला था। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने तेलीवाला गाँव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था।
ग्रामीणों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सहायता समिति का गठन किया गया है । चौकी प्रभारी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर और जिम्मेदार लोगों को समिति में शामिल किया गया है। चौकी प्रभारी और समिति सदस्य के फोन नॅबर जारी किए गए है। ताकि पाबंद इलाके के लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
चौकी प्रभारी यशवन्त खत्री ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र से समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इनमें बीमार व्यक्ति का उपचार, दवा उपलब्ध कराने और घरेलू सामान व पशुओं के चारा व जरूरत आदि समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।