कोरोना अपडेट : हरिद्वार के सिडकुल स्थित फैक्ट्री में 20 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव डीएम ने बुलाई बैठक……

उत्तराखंड मैं भी नहीं थम रहा कोरोना कहर
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वही हरिद्वार में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही रही है. आज हरिद्वार में एक फैक्ट्री में 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने तत्काल एक आपात बैठक बुलाई है. जिसमें हरिद्वार के सभी फैक्ट्रीज से एक-एक व्यक्ति को बुलाया गया है. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गए और आगे की रणनीति बनाई गई. जिलाधिकारी ने बताया कि हरिद्वार में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. आज भी एक फैक्ट्री में 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है. जो भी उस फैक्ट्री में थे, उन सभी की जांच की जा रही है. साथ ही जहां पर लेबर भारी संख्या में रुकते हैं, वहां पर कैंप लगाकर सैंपल लिए जाएंगे
वही उनका कहा कि रैपिड टेस्ट किट पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. साथ ही प्राइवेट लैब को भी जांच के लिए तैयार कर लिया गया है. साथ ही टेस्ट बढ़ाने का निर्णय लिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं और आगे की रणनीति तैयार की गई है. आपात बैठक में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
आपको बता दें कि इनमे से अधिकांश कर्मचारी शहर व उससे सटे इलाकों में निवास करते हैं। कंपनी में मिले संक्रमितों में हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके के लोधामंडी का 1, पाण्डेवाले का 1, जुर्स कंट्री का 1 सहित शिवालिक नगर के 2, सुभाष नगर का 1, कनखल होली मौहल्ले का 1, हरिआश्रय कॉलोनी के 2, नूरपुर पंजनहेड़ी का 1, जियापोता के 2, आदर्श नगर रुड़की का 1, टिहरी विस्थापित रोशनाबाद के 3, राज विहार राजा गार्डन का 1, श्यामपुर ऋषिकेश का 1, आनेकी हेतमपुर का 1, त्रिलोक नगर जगजीतपुर का 1 मरीज़ शामिल हैं। हरिद्वार में बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है