April 19, 2025

कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष के पोते हो सकते है बीजेपी में शामिल…….

0
IMG-20200716-WA0032

 

कलियर संवाददाता(शमीम अहमद)

कलियर नगर पंचायत।
आस्था की नगरी नगर पंचायत पिरान कलियर का आये दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहन की एक रस्म सी बन गई है । अब मुद्दा चाहे राजनीति गलियारो से हो या दरगाह से जुड़ा हो।इन्ही मुद्दों पर अब आस्था की नगरी आये दिन सुर्खियों रहने लगी है। अब सूत्रों के हवाले से खबर आई हैं कि पिरान कलियर नगर पंचायत
अध्यक्ष सकावत अली के पोते और पूर्व प्रधान शफककत अली के बेटे ताबिश अली भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे वोटों का नुकसान कम ही सही परुन्तु सीधे कांग्रेस को होगा क्योंकि पिरान कलियर नगर पंचायत का पूरा वोट बैंक कांग्रेस का ही माना जाता है भाजपा का यहाँ वोट प्रतिशत न के बराबर है। कहा ये जा रहा कि ताबिश अली लगातार बीजेपी से संपर्क बनाए हुए हैं।हरिद्वार से विधायक एवं राज्य सरकार में कैबनेट मंत्री मा. श्री मदन कौशिक के भाई श्री मुकेश कौशिक के ताबिश अली बहुत करीब माने जाते है।ताबिश अली के परिवार की बात करे तो पूर्व प्रधान सफ़ककत अली कलियर से कांग्रेस के विधायक फुरकान अहमद के करीबियों में से एक है। ताबिश अली के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को नुकसान तो होगा ही साथ नगर पंचायत अध्यक्ष के सामने एक बड़ी चुनोती परिवार को जोड़ना भी होग। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि युवा दिलों की धड़कन ताबिश अली कब बीजेपी का दामन थामते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!