कलियर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी 200 किलोग्राम गौ मांस किया बरामद…..

ब्यूरो रिपोर्ट
कलियर थाना पुलिस ने छपेमारी करक 200 किलोग्राम मांस, दो अदद छुरी, दो कुल्हाड़ी, एक रस्सी, एक तराजू बरामद की है। जबकि कि आरोपी मोके से भागने में कामयाब रहे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पुलिस को पुलिस तलाश कर रही है।कलियर पुलिस को मुखबिर ने गोकशी की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस की एक टीम ने पिरान कलियर मोहल्ला जवाई खेड़ा में घेराबंदी करके 200 किलोग्राम गोमांस पकड़ा है। कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपी सलीम पुत्र मंजूरा व मंसूर पुत्र राशिद निवासीगण मोहल्ला जवाई खेड़ा थाना पिरान कलियर खिलाफ गोकशी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो आरोपी अज्ञात है । आरोपियों की तलाश जारी है। गोमांस का सैम्पल परीक्षण हेतु लैब में भेज दिया गया है।