April 7, 2025

ईदुल अजहा के संबंध में ली नगर वासियों की मीटिंग………

0
IMG-20200726-WA0041

 

कलियर संवादाता

कल देर शाम नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड संख्या 8 से निर्वाचित सभासद दानिश साबरी ने बकराईद के संबंध में अपने वार्ड वासियों की मीटिंग ली वार्ड वासियों ने बकरा ईद के साथ ही अपनी समस्याओं से भी सभासद को अवगत कराया जिस पर दानिश साबरी ने सभी वार्ड वासियों को हो रही समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने का वादा किया साथ ही सभी को अवगत कराया कि इस वर्ष ईद की नमाज सभी लोग अपने घर में ही अदा करें साथ ही कुर्बानी करते वक्त सामाजिक दूरी का ध्यान रखें मास्क लगाकर रखें किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें और ना ही स्वयं किसी प्रकार की अफवाह फैलाए कुर्बानी के दौरान के फोटो सोशल मीडिया साइट्स पर डालने से बचें किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क करें इस मौके पर उपस्थित रहे प्रधान रौनक अली ,शमशाद मलिक,खालिद साबरी, वाजिद अली, शाबान अली, तनवीर मिर्ज़ा,नसीम अहमद,मास्टर शमीम,शहजाद सलमानी,करी इकरार,नूर हसन,हनीफ सलमानी,सलीम सलमानी, नाजिम अली,रोशन अली,मोहम्मद आरिफ,आसिफ मलिक फुरकान सलमानी, गुलबहार,उल्फत हुसैन साबरी,हाफ़िज़ रईस,आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!