July 12, 2025

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने पंजाबी विधायक को राज्य में मंत्री बनाये जाने की मांग की..

0
IMG-20210320-WA0099

ब्यूरो रिपोर्ट :

प्रदेश में पंजाबी विधायक को मंत्री पद दिए जाने की मांग को लेकर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। महासभा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में पंजाबी समाज के पांच विधायक होते हुए भी मंत्रिमंडल से उन्हें दरकिनार किया गया है रूडकी एएसडीएम पूर्ण सिंह राणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजा गया। जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोकर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास का नारा देते हैं लेकिन उत्तराखंड में दो बार मुख्यमंत्री बदले गये लेकिन पंजाबी समाज के पाँच विधायक जो कि कोई पाँच बार से कोई तीन बार से कोई दो बार का विधायक है में से किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नही दी गयी न ही संगठन में किसी अच्छे पद पर पंजाबी समाज के किसी विधायक को जगह दी गयी और तो और उत्तराखंड अलग प्रदेश बनने के बाद से ही अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का पद जोकि पंजाबी समाज के लिये रिक्त था उसे भी भाजपा सरकार ने छीनने का काम किया है। जिससे पंजाबी समाज में असंतोष की भावना उत्पन हुई है अगर ऐसा ही रहा तो मजबूरन पंजाबी समाज को भी यह देखना पड़ेगा की जो दल समाज को इज़्ज़त देगा समाज उसे इज़्ज़त देगा समाज किसी का बँधुआ नही है प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर ने कहा कि पंजाबी समाज के लोगों ने हर दिकत हर परेशानी में आगे होकर अपना फ़र्ज़ निभाया है और हमेशा सर्व समाज के साथ उनकी हर परेशानी में साथ दिया है ऐसे समाज की दो दो बार अनदेखी करना कोई अच्छी बात नही है और यह इसी प्रदेश में देखने को मिला है मोदी जी का नारा है सबका साथ सबका विकास लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा इसकी अनदेखी की गयी है। कहा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जा है पूर्ण विश्वास है की वह इस पर संज्ञान लेते हुए उचित कारवाई करेंगे और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नही दोहरायी जाएगी। संरक्षक सुभाष सरीन ने कहा कि पंजाबी समाज एक ऐसा समाज है जोकि सब समाज को साथ लेकर चलता है व हर एक समाज के दुःख सुख में कंधे से कंधा मिला कर भी खड़ा होता है पंजाबी समाज का इतिहास उठा कर देख लो संघर्ष और मेहनत का इतिहास रहा है ऐसे समुदाय की अनदेखी करना कोई अच्छी बात नही है इस ज्ञापन के मार्फ़त प्रधानमंत्री को सारी बात बतायी गयी है हमें आशा ही नही पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी इस पर संज्ञान लेते हुए उचित कारवाई करेंगे।महानगर अध्यक्ष हनीश चिक्कड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने पंजाबी समाज की जो उपेक्षा की है उसे ठीक करना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!