April 18, 2025

बकरीद के सम्बन्ध में कलियर थाना प्रभारी ने बुलाई धर्मगुरुओ व जिम्मेदार लोगों की मीटिंग……

0
IMG-20200727-WA0010

पिरान कलियर

 

आज अपर तहसीलदार कृष्णन्नद पंत व कलियर थाना प्रभारी ने क्षेत्र के धर्मगुरु,एंव गणमान्य जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की।इस मौके पर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने कहां की बकरीद के त्यौहार पर मस्जिदों,ईदगाहों,आदि मे अधिक लोग सामूहिक रूप से नमाज़ अदा न करे करोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करे मस्जिदों में चार से पांच लोग ही नमाज अदा करें। करोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखतें हुए अपनें अपनें घरों में रहकर ही नमाज अदा करें।उन्होंने कहा बकरीद के मौके पर साफ सफाई का विशेष ख्याल रखे किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे।
सभी लोग,आपसी,भाईचारे,व मोहब्बत,के साथ त्यौहार मनाएं।थानाध्यक्ष ने कहां कि त्यौहार पर होने वाली कुर्बानी को पर्दे मे ही किया जाए।क्योंकि त्यौहार कोई भी हो वह आपसी भाई चारे का ही संदेश देता है।उन्होने कहां की निर्धारित कियें गए नियमों का पालन करें।और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए।यदि कोई महौल खराब करने की कोशिश करें तो उसकी सूचना तत्काल थाने को दी जाएं। बता दे की मार्च से पहले करोना महामारी का आगाज हो गया था। 22 मार्च से देशभर मे केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाऊन घोषित किया गया था।तब से अब तक सभी धर्मों के त्योहारों को अधिकतर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करतें हुए मनायें जा रहा है।इस मौके पर उपस्थित रहे सलीम प्रधान अकरम प्रधान ,इरफान प्रधान,दानिश साबरी सभासद,सभासद पति परवेज मलिक,मौलाना मुकर्रम,हफीज फारुक, हफीज साउद मस्जिद दरगाह पाक,इरशाद रज़ा,अकबर अली,यामीन मुखिया,फरीदी मस्जिद के इमाम करी सफात आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!