भगवती देवी सेवा ट्रस्ट ने करोना महमरी के प्रति जागरूक अभियान चलाया……

धनौरी संवादाता
भगवती देवी सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को धनौरी में कोरोना महामारी से बचाव के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। कइस दौरान धनौरी में संस्था की ओर से राहगीरो को मास्क व सेनेटाइजर भी बांटे गए।
इस अवसर पर भगवती देवी सेवा ट्रस्ट के सचिव संजय गिरि गोस्वामी ने बताया कि संस्था की ओर से इस कोरोना काल के संक्रमण काल मे लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं।संस्था की ओर से यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार और रविवार को चलाया जा रहा हैं।उन्होंने बताया कि धनौरी व कलियर क्षेत्र के रहमतपुर, दौलतपुर,धनौरा धनौरी शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला जसवावाल जादोपुरी भगवानपुर आदि गांवों में कोरोना महामारी के प्रति संस्था की ओर से लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया हैं।साथ ही संस्था की ओर से लोगो को फ्री मास्क व सेनेटाइजर वितरण किए गए।उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से विधवा महिलाओं को रोजगार ।तथा उनके बच्चों को फ्री शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाती हैं।उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से चारधाम यात्रा के दोरान श्रद्धालुओं को सस्ता खाना उपलब्ध कराया जाता हैं।तथा मन्दिरो का जीर्णोद्धार भी किया जाता हैं।इसके अलावा संस्था की ओर से अन्य सामाजिक कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं।इस अवसर पर प्रदीप गिरि, सन्दीप गिरि,वरुण गिरि, मुकेश धीमान,अमित चौधरी,राकेश राणा,रणजीत मण्डल आदि लोग मौजूद थे।