ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर दरगाह प्रशासन ने काटे चालान…….

पिरान कलियर
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर दरगाह प्रशासन ने बिना मास्क के दुकानों पर बैठे एवं बिना माक्स के घूम रहे लोगों के चालान काटे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शासन ने सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी एवं माक्स पहनने को अनिवार्य कर दिया है। इसके बावजूद लोग मास्क का प्रयोग नही कर रहे हैं। शुक्रवार को दरगाह प्रशासन ने बाजरो में माक्स न पहनने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया। इसी बीच सभी दुकानदारों, मेहमानों, एवं आम लोगों के चेकिंग की गई।चालान करने वाली टीम में सुपरवाइजर अफजाल, सैय्यद इब्राहिम, फर्मिदा आदि मौजूद रहे।