धनौरी में दलित समाज के लोग हुए कांग्रेस में शामिल……..

पिरान कलियर।
शुक्रवार को धनौरी में दलित समाज के लोग कांग्रेस में शामिल हुए। धनौरी में कांग्रेस के कमेटी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह का दलित समाज के लोगो ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।जिला अध्यक्ष धर्मपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता एक योद्धा के भांति कार्य कर रहा है। आने वाले चुनाव में जनता की समस्याओं पर मुख दर्शक बनी बैठी भाजपा की तानाशाही सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता संघगटन मजबूत बनाने एक जुट हो जाये। इस मौके पर जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में भावना अंजली ने पार्टी की सदस्यता ली। कांग्रेस कमेटी की ओर से भावना अंजली को संगठन में जिला मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर भावना अंजली ने कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी एवं कार्यो का ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक पालन करेगी साथ पार्टी को ग्रामीण स्तर से मजबूत बनाने को बूथ लेवल से कार्य शुरू करेंगी। इस मौके परविशाल कुमार, छोटू लाल, कलीराम, सुरेश, ईशम सिंह, रमेशचंद, राकेश कुमार, नेहा, मेनपाल आदि कार्यकर्ताओ ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।