यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी तहरीर…….

धनौरी कलियर । संवाददाता
एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की हुई मौत के मामले में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धनौरी पुलिस को तहरीर देकर भाजपा प्रवक्ता व टीवी एंकर पर हत्या किए जाने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की हैं।धनौरी पुलिस न्याय संगत कार्रवाई की बात कह रही है।
रविवार को ज्वालापुर विधानसभा के यूथ कांग्रेस के महासचिव एजाज अली व महरूफ सलमानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 अगस्त को आजतक न्यूज़ चैनल पर शाम पांच बजे दंगल कार्यक्रम चल रहा था।इस कार्यक्रम भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा आरएसएस विचारक संगीत रागी कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी व अन्य मुस्लिम स्कॉलर भाग ले रहे थे।कार्यक्रम में बैंगलोर में हुई हिंसा पर चर्चा होनी थी।लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता पर व्यक्तिगत इंगित करते हुए अमर्यादित जातिगत व धार्मिक टिप्पणी की और इस राष्टीय चैनल पर जयचंद नकली हिन्दू तक कहा।राजीव त्यागी के तिलक लगाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तिलक लगाने से कोई हिन्दू नही हो जाता है।जिससे उनकी सार्वजनिक मानहानि हुई जिसके चलते उन्हें मानसिक आघात पहुंचा।इस बहस के बीच न्यूज़ ऐंकर रोहित सरदाना ने कांग्रेस प्रवक्ता की आवाज को बार बन्द की तथा भाजपा प्रवक्ता को रोकने का कतई भी प्रयास न कर अपनी मौन स्वीकृति प्रदान की।इसी बहस के दौरान मानसिक आघात लगने से राजीव त्यागी को हार्टअटैक आया।जिस कारण उनकी मौत हो गई।उन्होंने पुलिस से मांग की न्यूज़ ऐंकर रोहित सरदाना व भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज किया जाए।इस बावत धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि इस बावत तहरीर दी गई है।जो भी न्याय संगत होगा वैसी ही कार्रवाई की जाएगी