April 7, 2025

इब्राहिमपुर गांव में डेंगू से डरे हुए लोग- सफाई ना होने को लेकर ग्राम वासियों में स्वास्थ्य विभाग व ग्राम प्रधान के खिलाफ भारी रोष….

0
IMG_20191031_115120

जावेद खान (बहादराबाद)

ब्लॉक बहादराबाद के गांव इब्राहिमपुर में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इब्राहिमपुर में बुधवार को एक बच्ची की डेंगू से मौत हो गई। ग्रामवासियो में स्वास्थ्य विभाग और ग्राम प्रधान के खिलाफ रोष व्याप्त है। इससे पहले भी लगभग 15 दिन पहले डेंगू के कारण एक युवक की मौत हो गयी थी

पिछले एक माह से डेंगू के बढ़ते प्रकोप ने लोगों को खौफ में जीने को मजबूर कर दिया है। इब्राहिमपुर निवासी 1 वर्षीय बालिका आरजू की तबियत पिछले एक सप्ताह से खराब चल रही थी। अस्पताल जाने पर डेंगू होने की शिकायत हुई। ऐसे में लगातार डेंगू की चपेट में आने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसे ग्राम प्रधान की लापरवाही कहें या फिर स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी,

जो भी इसके लिए जिम्मेदार है उस पर न तो कोई जांच की आंच आ रही है और न ही कोई कार्रवाई। रोजाना गांव में डेंगू के मरीजों की तादात बढ़ रही है। इलाज के अभाव में लोग यहां-वहां भटक रहे हैं। डेंगू से इब्राहिमपुर गांव में 2 लोगों की मौत हो चुकी है ऐसे में लोगों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले उप जिलाधिकारी हरिद्वार को डेंगू के प्रकोप के चलते ज्ञापन भी दिया था परंतु उसके बाद भी किसी अधिकारी द्वारा इस मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!