नारसन युवा खेल समिति द्वारा पहली बार नारसन में आल इंण्डिया कबड्डी का आयोजन– उद्घाटन करने पहुंचेंगे उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे जी….

मनोज अग्रवाल
रुड़की। नारसन युवा खेल समिति द्वारा पहली बार नारसन में आल इंण्डिया कबड्डी का आयोजन 31 अक्टूबर से किया जा रहा है। जिसमें देशभर से 24 टीमें हिस्सा ले रही है जिनके खाने-पीने के साथ ही रहने की उचित व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।दिल्ली-हरिद्वार रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रो कबड्डी यू मुम्बा कोच उपेन्द्र मलिक ने बताया कि नारसन युवा समिति की ओर से पहली बार ग्राम नारसन में नेषनल स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को खेल, युवा कल्याण, शिक्षा व पंचायती कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जायेगा। प्रतियोगिता में देशभर से 24 टीमें हिस्सा ले रही है।
बाहर से आई सभी टीमों के लिए खाने, पीने के साथ ही रहने की उचित व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। इतना ही नही 100 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाली सभी टीमों को आने जाने का खर्च भी समिति द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी टीम को एक लाख का नगद पुरुस्कार के साथ ही ट्रॉफी दी जायेगी। द्वितीय पुरुस्कार के रुप में 51 हजार, तृतीय 31 हजार, चतुर्थ पुरुस्कार के रुप में 21 हजार दिये जायेंगे। इसके साथ ही बेस्ट राईडर व बेस्ट कैचर को 5100 रुपयें नगद पुरुस्कार दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा। तीन दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथियों के रुप में हरिद्वार ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ऋशिपाल बलियान, जि. सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, गौरव चौधरी, संजीवन, दिनेश पंवार, लोकेन्द्र लांबा, टोनी वर्मा, सुशील राठी, मंगलौर विधायक काजी निजामुदीन, राजीव राठौर, हरेन्द्र, नरेश चौधरी, धर्मवीर राठी, जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी, हाजी सरवत करीम अंसारी, राजेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता में विवेक चौधरी, किर्शन आर्य, पंकज राठी, टोनी वर्मा, नितिन कुमार, प्रमेन्द्र राठी आदि मौजूद रहे।