April 19, 2025

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमे खास का बोलबाला……

0
IMG-20200905-WA0025

(राव सरवर साबरी)

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में जायरीनों से हाजिरी ( दर्शन) और नियाज दुआ के नाम पर फर्जी खादीमे खास के नाम पर बड़े पैमाने धंधा चल रहा है। फर्जी खादिमे खास का आलम यह है कि दरगाह मैन गेट के सामने अपनी एक दुकान तक बना रखी है दुकान पर खादिमे खास और गद्दी नशीन नाम की फ्लैक्सी तक लगा रखी हैं। इस फर्जी खादिमें खास को दरगाह वक़्फ़ बोर्ड़ की तरफ से कोई नियुक्ति भी प्राप्त तक नहीं है यह फर्जी खादिमे खास जायरीनों से दरगाह साबिर पाक में हाज़री ( दर्शन ) और दुआओं के नाम पर बाहर से आने वाले जायरीनों को गुमराह कर मोटी रकम वसूल कर रहे हैं यहां तक कि यह फर्जी खादिमे खास अपने आपको पत्रकार के नाम से दरगाह कर्मचारियों पर रोब तक चला रहा है। फर्जी खादिमे खास ने दरगाह की बेस कीमती जमीन पर अवैध कब्जा पर खादिमें खास और गद्दी नशीन के नाम से दुकान तक खोल रखी हैं। फर्जी खादिमे खास ने सोशल मीडिया पर भी अपना प्रचार प्रसार बड़े पैमाने चला रखा है गौरतलब है कि जहाँ दरगाह कर्मचारी अगर कोई छोटी गलती भी करता है तो उसकी सेवा समाप्त कर दी जाती है लेकिन इस फर्जी खादिमे खास ने खुलेआम बड़े पैमाने पर खादिमे खास और गद्दी नशीन के नाम पर अपनी दुकान चला रखी है दरगाह प्रसाशन ऐसे फर्जी खादिमे खास के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यो नहीं कर रहा है। यह फर्जी खादिमे खास दरगाह मैन गेट से ही बाहर से आने वाले जायरीनों को अपने आपको खादिमे खास बातकर अपने जाल में फसाकर जायरीनों को दरगाह में हाजरी (दर्शन) करता है बाद में यह फर्जी खादिमे खास जायरीनों से हाजरी के नाम पर मोटी रकम और अवैध वसूली करता चला आ रहा है जिसकी भनक दरगाह प्रसाशन तक नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!