उत्तराखंड राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस युवा इंटक प्रदेश वरिष्ठ सचिव पद पर मोहम्मद आरिफ किए गए नियुक्त…..

हरिद्वार। उत्तराखंड राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस युवा इंटक में मोहम्मद आरिफ को प्रदेश वरिष्ठ सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गिरी गोस्वामी ने कमेटी ग्रुप के निर्णय के अनुसार जनपद हरिद्वार निवासी मोहम्मद आरिफ की कार्यकुशलता एवं मजदूर हित के लिए किए गए कार्यों के प्रति उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए उनको इस पद की जिम्मेदारी दी गई है। उत्तराखंड प्रदेश वरिष्ठ सचिव पद की जिम्मेदारी मिलने पर मोहम्मद आरिफ ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल व राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस युवा इंटक केे राष्ट्रीय प्रभारी एहसान अहमद खान एवं उत्तराखंड युवा इंटक प्रदेश अध्यक्ष रमेश गिरी गोस्वामी तथा इंटक महिला प्रदेश अध्यक्ष मंजू रानी पदाधिकारी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे इस पद पर नवाजा गया है उस उम्मीद और विश्वास को बरकरार रखते हुए अपने कर्तव्य को पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश हितों की रक्षा और मजदूर हित व उनके सम्मान के लिए लगातार कार्य करेंगे। मोहम्मद आरिफ को प्रदेश वरिष्ठ सचिव बनाए जाने पर बड़ी संख्या में समर्थकों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी जारी है।