वार्ड न० 01 में हो रहा तेज़ी से विकास कार्य, लेकिन कुछ लोग नही कर पा रहें हज़म….

पिरान कलियर संवाददाता
कहते है बिजली,पानी,सड़क आम आदमी की मूलभूत सुविधाएं है, जो आम आदमी का अधिकार भी है। लेकिन सोचिए अगर इस हाईटैक दौर से भी लोग सड़क जैसी सुविधा से वंचित हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो क्षेत्र कितना पिछड़ा हुआ रहा होगा, जी हां पिरान कलियर नगरपंचायत के वार्ड नम्बर 01 में जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और निष्क्रियता का दंश झेल रहे लोगो को अब राहत की सांस मिली है। वार्ड न० एक से निर्वाचित सभासद के पति की सक्रियता और सार्थक प्रयास के बाद टाइल सड़क का निर्माण कराया गया। जिससे लोगो को जलभराव की समस्या से निज़ात तो मिली है साथ ही मार्ग ना होने से होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिला है। वार्डवासियों ने इस समस्या के समाधान पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया है साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाया है।
दरअसल पिरान कलियर को ग्राम पंचायत से नगरपंचायत का दर्जा मिलने के बाद प्रथम बार निकाय चुनाव हुए थे। जिसमे वार्ड मैम्बरों प्रत्याशियों द्वारा तरह-तरह के लुभावना वायदे किए थे। वार्ड नम्बर 01में पिछले लंबे अरसे से सड़क ना होने के कारण दर्जनों परिवार जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे। वार्ड से निर्वाचित सभासद पति प्रवेज साबरी द्वारा इस गम्भीर समस्या के प्रति और वार्डवासियो की परेशानी को देखते हुए इंटरलॉकिंग टाइल वाली सड़क का निर्माण कराकर लोगो की समस्या को दूर किया। सड़क बनने से क्षेत्रीय लोगो ने राहत की सांस ली। और अपने जनप्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया,
सभासद पति प्रवेज साबरी ने बताया कि उनके द्वारा प्रयास कर इस सड़क का निर्माण कराया गया जिसके बाद लोगो को जलभराव की समस्या से निजात मिली है उन्होंने बताया कुछ लोग विकास कार्यो में अपनी टांग फंसाकर विकास कार्यो को अवरुद्ध करने का प्रयास करते है। और झूठे जनप्रतिनिधि होने का दम भरते है ऐसे लोग ना तो अपना भला कर पाते है और ना ही दुसरो का, इसीलिए जनता समय आने पर उन्हें आईना दिखाने का काम करती है। उन्होंने बताया वह लगातार क्षेत्र की समस्याओ के प्रति गम्भीर है और उन्हें हल कराने के लिए प्रयासरत भी है। पंचायत औऱ अन्य सरकारी योजनाओं से वार्ड में विकास कार्य कराए जा रहे। क्षेत्र की जनता को अपने परिवार की भांति मानकर चलता हूं और हर संभव उनके सुख-दुख में साथ खड़ा हूं जिससे क्षेत्रीय जनता बेहद खुश है।