मोबाइल की दुकान पर आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़ .पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

रुड़की। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहारपुर खादर गांव निवासी अमरीश पुत्र सुमेरचंद ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पुरकाजी बस स्टैण्ड स्थित मोबाईल की दुकान पर वह अपने सहायक मनीष व गौरव के साथ बैठा हुआ काम कर रहा था। तभी वहां विपिन कुमार (पोपीन) पुत्र मैनपाल निवासी रजबपुर 6-7 अज्ञात लोगों के साथ मेरी दुकान पर आ धमका और गाली-गलौच करते हुए दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब पीड़ित ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने उसके साथ भी जमकर मारपीट की और उसकी मोबाईल की दुकान में भी तोड़फोड़ करते हुए शीशे व कीमती मोबाईल व सामान भी तोड़ दिया। आरोपी यही नहीं रुके, वह जाते-जाते गल्ले में रखी 10 से 12 हजार रुपये की नगदी व कीमती मोबाईल फोन भी उठाकर ले गये। साथ ही धमकी भी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की, तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ित ने पुलिस से उक्त आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस पर पुलिस ने पीड़ित अमरीश को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बताया गया है कि खुलेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए आधा दर्जन लोगों ने जिस तरह से मोबाईल दुकान की तोड़फोड़ की और उसके बाद दुकान स्वामी से भी मारपीट की, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपियों को पुलिस का भय नहीं हैं? और वह बेखोफ होकर इस तरह मोबाईल दुकान स्वामी को आतंकित करते हुए तोड़फोड़ व लूटपाट कर चले गये। फिलहाल तो पीड़ित को पुलिस कार्रवाई का इंतजार हैं?