हरिद्वार जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने सबसे पहले हर की पैड़ी पर लगाई डुबकी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने अपने हरिद्वार जिले के तीन दिवसीय दौरे पर सबसे पहले हर की पैड़ी पर डुबकी लगाई और मां गंगा को जलाभिषेक के साथ आराधना की। साथ ही मां गंगा को नहर के अध्यादेश पर जल्द कार्यवाही के लिए त्रिवेंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। इस दौरान आप प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने अध्यक्ष के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष तीन दिन जिले के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान कई लोग आप पार्टी में जुड़ेंगे । इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष जनता से मिल कर जनसमस्याओं के बारे में भी आम जनता से बात करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने मां गंगा का आशीर्वाद लेने के बाद ,हरिद्वार जिले की आप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद , कई कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए जिनमें पिरान कलियर विधानसभा के अंतर्गत भी सैकड़ों की संख्या में आम आदमियों ने पार्टी की सदस्यता ली।
प्रदेश अध्यक्ष जी की हरिद्वार जिले में मौजूदगी के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उनको ऑक्सीमीटर अभियान की जानकारी दी। वहीं बैठक में आए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप अध्यक्ष ने कहा कि आज मैंने हरिद्वार हर की पेडी से गंगा में डुबकी लगाकर व पूजन करके संकल्प लिया है कि भाजपा और कांग्रेस ने साजिश के तहत मां गंगा का पावन नदी के स्थान पर नहर का दर्जा देकर जो अपमान किया है हम उसको वापस पावन मां गंगा का असली स्वरूप दिलवाएंगे।जिसके लिए समय समय पर वो सरकार को जगाने और सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए गांव गांव और शहर शहर जाकर जनसंपर्क करेंगे।
वहीं उत्तराखंड प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य किसान और मजदूर तथा रोजगार की बिगड़ती स्थिति पर उन्होंने कहा,वो हर वक़्त इनके हक व हकुक की लड़ाई लड़ेंगे ।
वहीं कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनता ने संकल्प लिया कि वह 2022 में भाजपा कांग्रेस पार्टियों को प्रदेश में अपने पांव नहीं जमाने देगी और आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी । उन्होंने कहा
पार्टी के प्रति उत्तराखंड की जनता विश्वास दिखा रही है और उत्तराखंड के सभी वर्ग चाहे किसान हो चाहे मजदूर चाहे व्यापारी हो चाहे सरकारी कर्मचारी हो चाहे इंडस्ट्रियलिस्ट हो ट्रांसपोर्टर हो सभी वर्गों का समर्थन पार्टी को मिल रहा है और पिछले दिनों पार्टी ने किसान विरोधी बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया था तो उसमें भी उत्तराखंड के बेरोजगारों ने भारी संख्या में अपनी भागीदारी की थी जो यह दर्शाता है कि उत्तराखंड का बेरोजगार भाजपा कांग्रेस के खिलाफ खड़ा हो गया है और आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहा है इस कार्यक्रम में अफरोज नवीन मारिया हेमा भंडारी विनय यादव ब्रहम सिंह धीमान राव तनवीर नरेंद्र चौधरी श्रीमती सुनीता सैनी नाथीराम सैनी वेदपाल सैनी मोहन सैनी शाहरुख अनिल सती पवन धीमान राव इमरान विजयपाल सैनी राकेश ना गायन देवानंद विजेंद्र सैनी सुरेंद्र शर्मा यूनुस आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जनपद हरिद्वार की हरिद्वार ग्रामीण खानपुर मंगलोर विधानसभा में भी जनसभाएं की गई जिसमें भारी संख्या में जनता ने भागीदारी की और आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का भारी उत्साह के साथ स्वागत किया