मख्दूम कद्दूसी नायब सज्जादानशीन कुतबे आलम गंगोह ने सुफियो को तबरुक (प्रसाद) किया वितरण…..

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर ए पाक के 752 वें सालाना उर्स में शिरकत करने पहुंचे नायब सज्जादानशीन कुतबे आलम गंगोह ने साबिर पाक में चादर व फूल पेश कर दुआ मांगी इसके बाद उन हो ने देश के कोने कोने से साबिर पाक के उर्स में आए सूफियों को तबरुक (प्रसाद) के रूप में चादरे भेंट की।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सज्जादानशीन कुतबे आलम ने सुफियो में तबरुक वितरण करते हुए कहा कि साबिर पाक में उनकी गहरी आस्था है साबिर पाक जैसी सरजमीं पर आकर बड़ा सकून मिलता है इसलिए वह हर वर्ष कलियर आते हैं। और सरकार साबिर ए पाक में हाजिरी पेश करते है। साबिर ए पाक को चाहने वाले देश ही नहीं विदेशों में भी उनके बहुत अकिदत रहते हैं।
इस मौके पर खलिफा शाह आलम, हाफिज शाहिद हुसैन कददूसी साबरी, संजय भगत, संजय गौतम कद्दूसी, सुपर वाइजर इंतखाब आलम, सलीम साबरी आदि लोगों मौजूद रहे।