साबिर ए पाक का सालाना उर्स सकुशल हुआ सम्पन्न, जायरीनों के जत्थे अपने गंतव्य को हुए वापस…..

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर ए पाक का सालाना उर्स की अंतिम रस्म गुसल शरीफ अदा की गई इसमें मजार शरीफ ओर दरगाह शरीफ को गुलाब जल से नहलाया गया इसके जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी रस्म अदायगी के बाद सूफियाना क्वालियो का एहतमाम किया गया ।
साबिर ए पाक के 752 वे उर्स में देश के कोने-कोने से जायरीन शिरकत करते हैं। लेकिन इस बार कोविड19 को देखते हुए आस्थावान जायरीनों में उर्स के दौरान कमी दिखाई दी है।
प्रशासनिक अधिकारी ने गुसल शरीफ की रस्म अदायगी के दौरान दरगागह व मजार शरीफ को गुलाब जल से नहलाया गया सज्जाड़ा नशीन शाह मंसूर एजाज साबरी एवं नायब सज्जादा नशीन शाह अली एजाज साबरी ने ग़ुस्ल शरीफ की रस्म अदा कराई उर्स में आये हुवे जायरीनों ने ग़ुस्ल शरीफ की ग़ुस्ल शरीफ की रस्म अदा की जिससे पूरी दरगागह खुशबू से महक उठी रस्म अदायगी के दौरान सबसे पहले सन्दल पेश किया गया उसके पाब गुलाब जल से नहलाया गया ग़ुस्ल का जल पाने को जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी
इस मौके पर दरगाह साबिर ए पाक के सज्जादानशीन शाह मंसूर एजाज साबरी, नायब सज्जादानशीन अली शाह एजाज साबरी,शाह कासिफ मियां, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष मोहम्मद अकरम साबरी, सुहैल मियां, यावर मियां, गाजी मियां, राजी मियां, नोमी मियां, सुफी राशिद साबरी, शफीक साबरी, गुलशाद सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे।