April 19, 2025

मख्दूम साबरी साजिदी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प का किया समापन, प्रत्येक वर्ष उर्स में जायरीनों को फ्री वितरित करते हैं दवाईयां…..

0
IMG-20201104-WA0012

 

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

पीरान कलियर हज़रत साबिर पाक के 752 वे उर्स के अवसर पर बम्बई से आये अल मखदूम साबरी साजिदी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प का समापन किया गया। मेडिकल कैम्प के संयोजक सयैद मखदूम साजिदी ने बताया कि उर्स में 3 हज़ार से अधिक लोगो को मुफ्त दवा और इलाज किया गया जिसमें महँगी से महँगी दवाएं और मरहम आदि दिए गए।
उन्होंने बताया कि सयैद साजिद मियाँ के संरक्षण में बम्बई से आये डॉ फहीम,डॉ शफ़ीक़, डॉ ग़ज़नफर, डॉ अज़ीमुल्ला,सयैद कअब मियां ,इस्हाक़ मर्चेंट,हाजी रफ़ीक, हाजी सिद्दीक बाबला, हाजी रफ़ीक कोडियार,अशफाक मर्चेंट,हाजी हनीफ मेमन, हाजी अयूब खान,हाजी शकील साबरी, शाहिद अर्शी, आदि की टीम ने 5 दिन तक मेले में आये ज़ायरीन की दिन रात सेवा की।
फाउंडेशन की ओर से समापन के अवसर पर बम्बई व अन्य शहरों से आये लगभग 100 वॉलिंटियर्स के सेवा प्रमाण पत्र दिये गए।अंत में पीर ए तरीक़त सयैद साजिद मियां रामपुरी ने दुआ कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!