प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भेजी गई सद्भावना चादर…..

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव और भारतीय मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन चौधरी जमशेद आलम ने हज़रत मखदूम साबिर पाक के 752 उर्स के मौके पर सद्भावना चादर पेश की और देश में अमन ,सौहार्द व तरक़्क़ी के लिए दुआ की। धरी जमशेद ने चादर पोशी के उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का जो नारा दिया उसके अनुसार सभी धर्मों,वर्गो व जातियों के कल्याण के लिए भारत सरकार योजनाए चला रही है जिसमे पहली बार एक फुटपाथ पर बैठने वाले या रेहड़ी लगाने वाले तक के रोजगार की बैंकों से बिना ब्याज का ऋण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सूफी संतों के आदर्शों और उसूलों पर चल कर ही हम अपने देश को संसार मे नम्बर वन बना सकते है।इस अवसर पर उर्स आयोजन समिति के संयोजक व शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ,दरगाह मैनेजर मोहम्मद हारून, आसिम खान,समीर खान,हसीन खान ,शेर अली,आदि मौजूद थे।