खनन माफिया लगातार कर रहे अवैध मिट्टी का भराव..

रुड़की ब्यूरो
बंदाखेड़ी के नजदीक स्थित कैंट फैक्ट्री के सामने खनन माफियाओं ने रात के समय मिट्टी भराव कर कानून को खुली चुनौती दे डाली। आस-पास के लोगों ने बताया कि कुछ खनन माफिया पुलिस से सांठ-गांठ किये हुये है और रात के समय जेसीबी लगाकर इसका भराव किया गया। जबकि जेएम नमामि बंसल व जिलाधिकारी सी. रविशंकर को इस मामले की शिकायत भी गई, लेकिन वह अन्य कार्यो में व्यस्त होने के कारण मौके पर नहीं पहुँच पाये। बस इसी बात का लाभ खनन माफियाओं को मिला और उन्होंने यह मिट्टी भराव कर डाला। इन खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि यह किसी भी स्थान का ठेका ले लेते हैं और मोटी रकम लेकर रातों-रात उसका भराव कर देते हैं। बताया गया है कि कई दर्जन टैªक्टर इस कार्य के लिए लगाये जाते हैं और आस-पास के सड़कों पर अवारा किस्म के युवक इसलिए खड़े किये जाते हैं, ताकि कोई अधिकारी अगर इधर आये, तो उसकी सूचना खनन माफिया को पहले ही मिल सके और वह मौके से फरार हो सके। बताया गया है कि इस मामले में एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा हैं, जिसमें आस-पास के गांव के माफिया जुड़े हुये हैं। वह केवल मिट्टी भराव का ही कार्य करते हैं और अपने रसूख के चलते मकसद में कामयाब हो जाते हैं। इस सम्बन्ध में अधिकारियों का कहना है कि सरकार से कोई अनुमति नहीं ली गई, जिन स्थानों पर मिट्टी डाली गई हैं, उनकी वीडियोग्राफी कराकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।