May 10, 2025

एस.एस.पी ने जरूरतमंदो को बांटे गर्म कपड़े..

0
IMG-20201125-WA0061

रुड़की ब्यूरो

गंगनहर कोतवाली का कार्यभार जबसे कोतवाल मनोज मैनवाल ने संभाला है, तभी से गंगनहर पुलिस नित नए सामाजिक व मानवता से जुड़े कार्य कर समाज व शहर में पुलिस की कार्यशैली को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में गंगनहर पुलिस ने गंगनहर कोतवाली गेट के बाहर “नेकी की दीवार” नाम से एक लोहे की एंगल से दीवार बनाई है, जहां लोग अपनी जरुरत से ज्यादा कपड़े इस एंगल पर रखेंगे ओर गरीब व जरूरतमंद लोग अपने उपयोग के लिए इन गर्म कपड़ों को आवश्यकतानुसार प्रयोग में ला सकेंगे। गंगनहर पुलिस की प्रशंसा करने रुड़की पहुंचे एसएसपी सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने कोतवाल मनोज मैनवाल की इस मुहिम की प्रशंसा की। इस दौरान एसएसपी ने जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किये। ज्ञात रहे कि गंगनहर कोतवाली प्रभारी द्वारा कई अभियान चलाए गए हैं, जिनमें भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ना, बुजुर्ग दम्पतियों का ख्याल रखना और पुलिस स्टाफ को व्यायाम आदि से जोड़ना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!