डबल इंजन की सरकार होते हुए भी झबरेड़ा विधानसभा की सड़कें हुई बद से बदत्तर..

ब्यूरो रिपोर्ट
झबरेड़ा विधानसभा में मुख्य मार्गो से लेकर गली मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्ग तक बद से बदत्तर हो चुके है लेकिन बात करें झबरेड़ा विधानसभा के विधायक देशराज कर्णवाल की तो वह क्षेत्र से अचूक नजर आ रहे हैं जबकि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है और भाजपा के विधायक है देशराज कर्णवाल उसके बावजूद भी रास्तों को सही कराने में असक्षम नजर आ रहे हैं जिसको लेकर आज विरेन्द्र कुमार जाती (प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस) के नेतृत्व में झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के लोगो के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अधिशासी अभियंता PWD रूडकी से मिलकर झबरेडा विधानसभा में टूटी ,जर्जर हालात सडको के सम्बन्ध हो रही कार्यवाही का संज्ञान लिया और क्षेत्र में टूटी, खराब पड़ी सडको जैसे झबरेडा से लाठरदेवा शेख होते हुए रूडकी जाने वाला मार्ग,
झबरेडा मुख्यमार्ग से बुड्पुर चौहान होते हुए भरतपुर जाने वाला मार्ग, निर्माणधीन पड़ा ग्राम डेलना का मुख्यमार्ग , ग्राम हिराहेडी का मुख्य मार्ग , ग्राम माधोपुर के सभी मुख्यमार्ग , कृष्णानगर का मुख्य मार्ग , खाताखेडी फाटक से सलेमपुर होते हुए रूडकी जाने वाला मार्ग ,झबरेडा से मंगलौर मुख्य मार्ग ,सहारनपुर रोड उत्तराखंड बॉर्डर से क़स्बा झबरेडा तक इत्यादि मार्गो के बारे में अवगत कराया व् जल्द से जल्द सभी सडको के पुनर्निर्माण किये जाने की मांग की |
इस अवसर पर
ग्राम प्रधान झबरेडी खुर्द राजेंद्र कुमार ,ललित कोटवाल , सिद्धार्थ बुड्पुर, कार्तिक झबरेडा, मुकेश चौधरी , संजय प्रधान डेलना , सुनील कुमार भिस्तिपुर , बाबु अकबरपुर झोझा ,राजू प्रधान झबरेडी, ओमकार पूर्व प्रधान झबरेडी, अरुण छोक्कर झबरेडी, सहेन्द्र सिंह , अदि मौजूद रहे।