April 9, 2025

भूकंप के झटकों से दहली शिक्षा नगरी..

0
2020_4image_14_51_481712262we2-ll

ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड के कई क्षेत्रों के साथ साथ रुड़की में भी 9:41:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान कई जगह लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले आसमान में आ गए, जबकि कुछ लोगों को मालूम ही नही हो पाया। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोगों में दहशत व्याप्त है।

आईआईटी रुड़की स्थित भूकंप रोधी विभाग के प्रोफेसर एम.एल. शर्मा ने बताया कि यह भूकंप मैग्नेट-4 का आया है, जो टिहरी नेटवर्क पर रिकॉर्ड किया गया है, इस नेटवर्क के अंडर 18 स्टेशन होते हैं, यह भूकंप धरती के 40 किलोमीटर अंदर आया है, जो स्टेशन से 10 किलोमीटर पर रिकॉर्ड किया गया है। हरिद्वार व देहरादून जिले में इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भूकंपरोधी घटना को जानने के लिए अलार्म सिस्टम लगाया गया है, जो भूकंप से पहले ही आपको सूचित कर देगा, जिससे जानमाल की हानि को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह भूकंप रूटीन श्रंखला के तहत आया है, इससे कोई खतरे की बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!