एकेडमी के डायरेक्टर ने किया क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन..

ब्यूरो रिपोर्ट
भारत के कोने – कोने में क्रिकेट प्रेमियों में क्रिकेट का जुनून देखने को मिलता हैं। ऐसे युवाओं को जुनून को अमलीजामा पहनाने के लिए रुड़की में एमएस धोनी एकेडमी का उद्घाटन बृहस्पतिवर को हरिद्वार रोड़ स्थित रजवाड़ा फार्म के निकट एकेडमी के डायरेक्टर डॉयल कुल्लीनान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस एकेडमी के माध्यम से उत्तराखण्ड प्रदेश में छिपी युवा प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जायेगा।
ज्ञात रहे कि एक माह पूर्व एमएस धोनी की क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक मिहिर दिवाकर ने रामनगर स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर एकेडमी खोले जाने की जानकारी दी थी। बृहस्पतिवार को रुड़की के निकट रजवाड़ा फार्म स्थित एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी का डायरेक्टर डॉयल कुल्लीनान ने फीता काटकर किया। सोहेल रोफ ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल महेन्द्र सिंह धोनी के व्यस्त होने के कारण वह यहां आने में असमर्थ थे, लेकिन वह इस एकेडमी की विजीट जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एकेडमी उत्तराखण्ड व देश के सभी युवाओं के लिए खोली गई हैं, इसमें सभी युवाओं को प्रतिभाग करने का मौका दिया जायेगा। एकेडमी के कैरिकुलम के अनुसार ट्रेनिंग होगी और स्लेबसली तैयार कर प्लेटफार्म सेट किया जायेगा।