हरिद्वार में होने वाले 2021 के महाकुम्भ को लेकर अब थोडे़ ही दिन शेष हैं। ऐसे मेें कुम्भ के कार्यो का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को रुड़की के नारसन बॉर्डर पहंुचकर कुम्भ के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बचे हुए कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। यही नहीं उन्होंने निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं उन्होंने मंगलौर, बाईपास और नहर पटरी का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने नारसन बॉर्डर पर बाहर से आने वाले लोगों और श्रद्धालुओं का किस प्रकार कोरोना टेस्ट किया जायेगा, इसकी भी जानकारी ली। दरअसल कोविड-19 के चलते हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने न सिर्फ महाकुम्भ के हो रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया, बल्कि बॉर्डर पर पहंुचकर कोरोना टेस्टिंग को लेकर भी जानकारी हासिल की। इस दौरान उनके साथ काबिना मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।