April 9, 2025

ट्रक-कार की टक्कर, चालक घायल..

0
IMG-20201203-WA0075

ब्यूरो रिपोर्ट

ट्रक की चपेट में आने से कार सवार युवक घायल हो गया। वहीं कार भी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।
बताया गया है कि झबरेड़ा थाने के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमंे कार चालक घायल हो गया। इसके बाद 100 नम्बर पर कॉल की गई, तो पुलिस ने मौके पर पहंुचकर ट्रक को अपने कब्जे मंे ले लिया और जानकारी देते हुए बताया कि कार चालक राशिद निवासी बढ़ेडी राजपुतान हैं। उसने बताया कि वह अपने भाई वारिश के साथ ग्राम टांड़ा भनेड़ा अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। साबतवाली व झबरेड़ा थाने के बीच पहंुचा, तभी एक डीसीएम ट्रक ने कार को साईड मार दी और मौके से फरार हो गया। वहीं थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया गया हैं, दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा हैं, अगर पीड़ित की ओर से तहरीर आई, तो आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!