इकबालपुर व लखनौता चौक पर पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान..

ब्यूरो रिपोर्ट
इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठैत द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने बिना हेल्मेट व मास्क के घूम रहे 23 लोगों के चालान काटे। जिनमें 2 वाहनों को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।
इसकी जानकारी देते हुए दरोगा मोहन कठैत ने बताया कि कोविड-19 के चलते अधिकारियों के निर्देश पर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके साथ ही लोगों को हेल्मेट लगाने व मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही हैं। इसके बावजूद भी जो लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं। इसी के तहत ऐसे लोगों के चालान काटे गये। मोहन कठैत ने कहा कि सड़क पर दुर्घटनाओं का ग्राफ रोकने के लिए हेल्मेट लगाना बेहद जरूरी हैं। जान बेहद कीमती हैं। इसके लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं, लेकिन कुछ लोग कानून का उल्लंघन करते हैं। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि चौकी के पीछे जाम न लगे, इसके लिए नई लाईनों का निर्माण कराया जा रहा हैं तथा एक नई पुलिया का निर्माण हो रहा हैं, जिससे इन वाहनों को भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि मिल में जितनी आवश्यकता होगी, उतनी ही गन्ना ट्राली जा सकेंगी। वास्तव में पुलिस ने महाप्रबन्धक से मिलकर एक नजीर पेश की, जिसका आने वाले समय में सभी को लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी ओर लखनौता चौकी इंचार्ज संजय नेगी ने बताया कि चौराहे पर बिना मास्क के घूम रहे 21 लोगों के चालान काटे गये। साथ ही लोगों को हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक किया गया।