बाबा साहेब सर्वसमाज के प्रेरणास्त्रोतः सुबोध राकेश

ब्यूरो रिपोर्ट
भगवानपुर विधानसभा के बिनारसी गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर भाजपा नेता सुबोध राकेश का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सुबोध राकेश ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को सम्मान दिलाया, अधिकार दिलाये, जिसके दम पर आज यह समाज आगे बढ़ रहा हैं, तरक्की कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को पूरे समाज को मिलकर पूरा करना हैं। जो बलिदान उन्होंने समाज के लिए दिया, उसे बेकार नहीं जाने दिया जायेगा। उन्होंने तमाम युवा साथियों से आहवान किया कि जो सपना बाबा साहेब ने देखा था, समाज के प्रति उसको बहुत जल्द समाज के युवा साथी मिलकर पूरा करेंगे। साथ ही कहा कि देश की एकता में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का बड़ा योगदान रहा। सुबोध राकेश ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर बहुमुंखी प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने दलितों, शोषितों व पिछड़ों की जीवन-पर्यंत लड़ाई लड़ी। इसलिए उन्हें दीन-बन्धु एवं दलितों का मसीहा कहा जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पहले कानून मंत्री थे, जिन्हें भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब छुआछूत के घोर विरोधी थे, जातियों में बंटे हिन्दू समाज के लिए वह कहते थे कि हम सब एक हैं। उन्हें संविधान निर्माता तथा सिंबल ऑफ नॉलेज भी कहा जाता हैं। इस मौके पर स्वामी रोशनी दास, जोनी प्रधान, सुभाष वकील, धर्मवीर सिंह, सुरेन्द्र राणा, मनिन्द कुमार, ललित कुमार, योगेश, विपिन, सुधीर, शेर सिंह, रजनीश, बबलू, रोहित कुमार, नितिन पुण्डीर आदि मौजूद रहे।