April 7, 2025

सीएम अरविंद को नजरबंद करने पर आप पार्टी ने सरकार पर उठाये सवाल..

0
IMG-20201210-WA0000

ब्यूरो रिपोर्ट

आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एड. महक सिंह सैनी ने कहा कि आज पूरे देश में किसान उनके उपर थोपे गए काले किसान बिलों को लेकर सड़कों पर आंदोलनरत हैं और  इन बिलों को वापिस लेने के लिए सरकार से कई दौर की वार्ता के बाद भी, जब सरकार ने इनकी मांगांे पर कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखाई, तो मजबूरन किसानों को विरोध स्वरुप आज भारत बंद करना पड़ा, जिसके लिए कई संगठन उनके इस आन्दोलन में उतरकर उनको समर्थन देने लगे।
दिवस दिवस जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सिन्धु बॉर्डर पर किसानों से मिलने गए, तबसे ही केंद्र की बीजेपी सरकार उनके पीछे पड़ गयी, इससे पहले भी केंद्र की उस मंशा पर भी अरविन्द केजरीवाल ने  मना करके, दिल्ली के स्टेडियम को जेल बनने से रोका था। तबसे ही बीजेपी की पुलिस ने केजरीवाल के घर को ही जेल बना दिया। उनके सिन्धु बॉर्डर से वापस आते ही गृहमंत्री अमित शाह के इशारों पर दिल्ली पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ता उनके घरों के बाहर हैं। उनके घर के बाहर बेरिकेडिंग लगा, उनको पूरी तरह हाउस अरेस्ट कर दिया, अब उनका न किसी से मिलना हो पा रहा और न ही वो बाहर निकल पा रहे हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से पूछा कि ये देश में कौन सी इमरजेंसी लगी है, जिसके बारे में लोगों को पता नहीं है या सरकार  तानाशाही पर उतर आई है। जनपद हरिद्वार में भी आप कार्यकर्ताओ द्वारा बन्द का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!