प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी-युगल फरार…

ब्यूरो रिपोर्ट
लखनौता क्षेत्र से एक युवक प्रेम-प्रसंग के चलते बहला-फुसलाकर युवती को भगा ले गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक व युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लोक-लाज को छोड़कर मौका देखते ही दोनों घर से फरार हो गये। जब काफी देर तक युवती घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई और वह लखनौता चौकी पहंुचे। बाद में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। मोबाईल डिटेल के माध्यम से आरोपी को जल्द पकड़ लिया जायेगा।