किसान पर हुए हमले के बाद गुलदार को पकड़ने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम रेस्क्यू जारी……

रामपाल सैनी धनौरी
गन्ने के खेत में कटाई के दौरान एक किसान पर गुलदार ने हमला कर दिया। चीख पुकार पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भागकर मौके पर पहुंचे और बचाया। किसान के मुताबिक, हमला मादा गुलदार ने किया और उसके साथ दो शावक भी हैं। वन विभाग और डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुँच गई हैं।
गुलदार और उसके शावको को पकड़ने के लिए रेस्क्यू जारी है कलियर थाना क्षेत्र के गांव जस्वावाला निवासी किसान वीरेंद्र उम्र 40 वर्ष रविवार की सुबह खेत पर गन्ने की कटाई करने पहुंचा था। तभी सुबह के समय अचानक गन्ने के खेत से निकले किसी जंगली जानवर के बच्चों की आवाज सुनाई दी । वही शोर-शराबा करने पर मादा गुलदार पास के गन्ने के खेत में चली गयी। किसान पर हुए हमले से गांव में हड़कंप मच हुआ है
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी सूचना मिलने पर वन विभाग और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुँची। ग्रामीणों का कहना हैं कि मादा गुलदार ने हमला किया है,और उसके साथ दो शावक भी हैं। वन विभाग व डॉक्टरों और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर मादा गुलदार ओर उसके शावकों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू कर रही है