नगदी भरा पर्स लौटाकर व्यापारी जावेद उमर ने पेश की मिशाल………

अरुण कुमार
रुड़की : आज के दौर में इमानदारी भी सोने की खदान खोजने से भी कम नहीं है। ईमानदारी की मिसाल कंबल बेचने वाले युवक ने हजारों रुपए से भरे पर्स को लौटाकर पेश की है।
ज्ञात रहे कि सुभाष नगर निवासी भाजपा नेता मनोज तोमर के पुत्र प्रथम तोमर का पर्स जिसमें 8,000 के करीब की नगदी के साथ ही अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे, रास्ते में गिर गया था। उक्त पर्स रेहड़ी पर कंबल व गर्म चादर इत्यादि बेचने का काम करने वाले मलिक हैंडलूम के स्वामी जावेद उमर निवासी मंगलोर के हाथ लग गया, जावेद ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए कई लोगों से पूछताछ की ओर प्रथम तोमर के घर पहुंचा और उनका पर्स लौटाया। जावेद की ईमानदारी को देखते हुए ना सिर्फ प्रथम तोमर बल्कि उनके पिता भाजपा नेता मनोज तोमर की भी आंखें भर आई। मनोज तोमर ने जावेद उमर का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें ईनाम स्वरूप धनराशि जावेद को देनी चाही लेकिन जावेद ने वह भी लेने से मना कर दिया ओर ईमानदारी की मिशाल बने।