April 7, 2025

WhatsApp Instagram Down: करीब 40 मिनट तक डाउन रहा व्हाट्सएप, फेसबुक यूज करने में भी आई परेशानी…….

0
images-31

ब्यूरो रिपोर्ट

Facebook, WhatsApp और Instagram डाउन है. लोग इन सर्विस को काफी देर तक यूज नहीं कर पा रहे थे ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई यूजर्स के साथ हुआ. लोग ट्विटर पर इस बारे में लिखा.

फेसबुक मैसेंजर पर भी काफी देर से मैसेज नहीं जा पा रहे थे लोग. साथ ही WhatsApp पर मैसेज नहीं जा रहे हैं.हालांकि ऐप्स ओपन हो रही थी. लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम की न्यूज फीड रिफ्रेश नहीं हो पा रही थी.

फेसबुक के इन सभी ऐप्स में समस्या भारतीय समयानुसार रात के 11.05 मिनट से शुरू हुई है. अभी तक कंपनी की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

WhatsApp और Instagram लगभग 45 मिनट से काम नहीं कर रहा था  हालांकि फेसबुक ऐप की कई सर्विस काम कर रही थी. WhatsApp और Instagram ज्यादातर यूजर्स के लिए टोटल ब्लैक आउट रहा.

इससे पहले भी कई बार फेसबुक डाउन हुआ है. WhatsApp और Insta भी डाउन रहे हैं. आम तौर पर बाद में कंपनी स्टेटमेंट तो जारी करती है, लेकिन यह वजह साफ नहीं हो पाई है कि दिक्कत किस कारण से आई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!