उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित को लेकर सरकार का बड़ा फैसला .सभी पत्रकारों को लगेगी वैक्सीन, सीएम ने दिए निर्देश…..

उत्तराखंड ब्यूरो
उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को वैक्सीनेशन लगाने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना महामारी से लड़ने के दौरान पत्रकार साथियों ने सही सूचनाओं का सम्प्रेषण कर जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई है. सभी ने सूचनाओं के प्रचार-प्रसार के कार्यों के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में सहयोग दिया है. इस कार्य में लॉकडाउन से वर्तमान तिथि तक सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी निरंतर कोविड-19 से जुड़े विभिन्न कार्यों में लगे रहे.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में बताते हुए अधिकारियों को वैक्सीनेशन के लिए पत्रकारों के लिए अलग से व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रदेश में पत्रकारों/ मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों और सूचना विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों का फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह बिना किसी आयुसीमा की बाध्यता के वैक्सीनेशन की जाने की व्यवस्था की जाये. साथ ही वैक्सीनेशन के लिए देहरादून सहित प्रत्येक जनपद में कुछ वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित किये जाएं, जहां पर मीडिया प्रतिनिधि अपना वैक्सीनेशन करा सकें.